अमरावती
लम्पी रोग का किया टिकाकरण
अमरावती / दि. 11 – स्थानीय कठोरा गांव में लम्पी रोग पर पशुवैद्यकीय केंद्र अमरावती की ओर से टिकाकारण मुहिम चलाई गई. शाम को 5 बजे पशुवैद्य डॉ. उल्हास राठोड व उनकी टीम ने श्री शिवाजी कृषी महाविद्यालय अमरावती ग्रामीण कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत कृषी कन्या व्दारा कार्यक्रम में सहभाग लिया. शुरुआत में लम्पी रोग के विषय में जनजागृती की गई. रोग के लक्ष्ण, उपाय इस विषय पर जानकारी दी गई. जिसके बाद 183 गायों, 165 बैल, 47 बछडे मिलाकर कुल 394 जानवरों पर प्रतिबंधक टिका एलएसडी वैक्सीन लगाया गया. इस समय खुशी मेहता, विशाखा मोहोड, अश्विनी मावस्कर, अक्षता मोहोड, वैशाली मुकाडे, मृणाल कोते आदि ने सहयोग किया.