अमरावती

छात्रों के लिए टीकाकरण ड्राईव!

महापौर ने किया विद्यार्थियों से लाभ लेने का आवाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – पढ़ाई के लिये विदेश जाने वाले विद्यार्थियों का कोरोना टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है. जिससे छात्रों को विदेश में जाने के लिए कोई भी बाधा निर्माण नहीं होगी. इसके लिये छात्रों के टीकाकरण की शुरुआत की गई है.
अमरावती मनपा के डेंटल अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में विशेष ड्राईव चलाया जा रहा है. पंजीयन न कराते हुए सीधे वॉक इन पध्दति से विदेश में जाने वाले छात्रों का टीकाकरण किया जाएगा. इसका लाभ अमरावती के उच्च शिक्षा हेतु विदेश जाने वाले छात्रों से लेने का आवाहन महापौर चेतन गावंडे ने किया है.
सुबह 10 से 5 बजे तक छात्रों को टीका उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए टीकाकरण के समय छात्रों को आवश्यक दस्तावेज और प्रवेश निर्धारित होने के सबूत पेश करना जरुरी रहेगा. छात्रों की संख्या बढ़ने पर यह ड्राईव चलाने की तैयारी है. इसलिए छात्रों को भीड़ नहीं करना चाहिए. विदेश मेंं पढ़ाई के लिये जाने वाले छात्रों की संख्या अधिक है. इसलिए प्रवेश निर्धारित होकर भी केवल टीकाकरण के लिए छात्रों के सामने दिक्कतें निर्माण न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

Back to top button