अमरावतीमहाराष्ट्र

कल सुबह 8 बजे से टीकाकरण

हज यात्री लें लाभ

अमरावती/दि. 15– वलगांव रोड के अमन पैलेस में कल गुरूवार 16 मई को सुबह 8 बजे से हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण का आयोजन किया गया है. यह जानकारी हाजी सलीमभाई टिंबर ने दी. उन्होंने बताया कि तरबियती कैम्प में महाराष्ट्र हज कमेटी के अध्यक्ष आसीफ भाई उर्फ गुड्डू खासतौर से उपस्थित रहेंगे. हाजी सलीमभाई ने सभी हज यात्रियों से तरबियती कैम्प का लाभ लेने का आवाहन किया है. उन्होंने बताया कि जिला सामान्य अस्पताल इर्विन की टीम हज यात्रियों का टीकाकरण करेंगी. डॉक्टर्स उनकी जांच करेंगे.

Back to top button