अमरावती

स्वर्गीय मदनगोपाल मुंधडा महाविद्यालय में टीकाकरण

चांदूर रेलवे/दि.4 – स्थायीय स्वर्गीय मंदनगोपाल मुंधडा महाविद्यालय में ग्रामीण अस्पताल व अशोक महाविद्यालय के राष्ट्रीय छात्र सेना पथक व्दारा संयुक्त रुप से कोरोना टीकाकरण शिविर लिया गया.
शुरुआत में वरिष्ठ नागरिक गंगाराम गवई के हस्ते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय छात्रसेना अधिकारी ने किया. उन्होंने प्रास्ताविक व मेहमानों का स्वागत किया. इसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थी, युवक व परिसर के वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया. इस समय ग्रामीण अस्पताल के डॉ.नंदकिशोर खरात, आरती निस्ताणे, सुजाता उगले ने टीकाकरण में सहयोग किया. कार्यक्रम के लिए प्राचार्य जे.डी. कारमोरे के मार्गदर्शन में एनसीसी ऑफिसर मेजर प्रशांत ठाकरे व प्राध्यापक प्रवीण शिंगाणे ने परिश्रम लिये. इस समय महाविद्यालय की माया वानखडे, ज्योती ठाकरे, संजय गवई, अलका करनवाल, सुषमा मावंदे, मीनाक्षी भांदक्कर, प्रतिभा शहारे समेत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और एनसीसी कैडर्स उपस्थित थे.

Back to top button