अमरावती

102 वर्ष की बुढ़ी मां का टीकाकरण सफल हुआ

अमरावती/दि.25 – जन्म 1919 मेें जन्म लेनेवाली 102 वर्ष की बुढ़ी मां का बूथ में कोविड प्रतिबंधक टीकाकरण किया गया. यह टीकाकरण संक्रमण से रक्षा के लिए आवश्यक हैे वे सभी कर लेे, ऐसा संदेश इस बुढी मां ने दिया है.
चांदुर रेल्वे तहसील में घुईखेड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत बोरी यह उपकेन्द्र है. बोरी उपकेन्द्र अंतर्गत वाई बोथ यह गांव है. वहां पर यह बुढी मां रहती है. पार्वतीबाई महादेवराव डवरे ऐसा उनका नाम है. उनका जन्म 1919 में हुआ. आज वह 102 वर्ष से अधिक की हो गई है. इतनी उम्र के बाद भी उनका टीकाकरण सफल हुआ, ऐसी जानकारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रियंका निकोसे ने दी. इस अवसर पर डॉ. सतीश मनवर, अनिता महाजन, संध्या चौधरी, विजया चौधरी, राजेश जुमडे, कुंदा वानखडे आदि उपस्थित थे. कोविड प्रतिबंधक टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य पथक जगह-जगह जाकर टीकाकरण की गति को बढा रहे है.ज्येष्ठ दिव्यांग व्यक्तियों के घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है. इसके बाद भी ऐसी ही टीकाकरण की गति को कायम रखकर टीकाकरण का उद्देश्य पूरा करे, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है.

Related Articles

Back to top button