अमरावती

जिले में 17,21,731 नागरिकों का टीकाकरण

13,72,498 नागरिकों ने कोविशिल्ड व 3,49,263 नागरिकों ने लगवाया कोवॅक्सिन का टीका

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – जिले में टीकाकरण के लिए पात्र 23.30 लाख नागरिकों की तुलना में 17,21, 731 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है. इनमें 13,72,498 नागरिकों ने कोविशिल्ड व 3,49,263 नागरिकों ने कोवॅक्सिन का टीका लगवाया. हर तीन नागरिक के बाद दो नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध लड़ने के लिए संरक्षण कवच प्राप्त हुआ है.
अब तक 11.88 लाख नागरिकों ने पहला, 5.33 लाख नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज लेने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई है. जिले में कोरोना की पहली लहर खत्म होेते ही कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना के लिए जोरदार तैयारी शुरु की गई. इसमें टीकाकरण यह सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसी कारण जिले में 16 जनवरी से पांच चरणों में टीकाकरण की शुरुआत हुई है.
जिले में पहले चरण में हेल्थ केअर वर्कर, 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर, 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के ज्येष्ठ नागरिक, 1 अप्रैल से 45 से 59 आयु उम्र वालों सहित बीमार नागरिक तो 1 मई से 18 वर्ष पूर्ण किए युवा वर्ग केक 100 से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है. जिले में फरवरी के आखिर से दूसरी लहर की शुरुआत होने के बाद टीकाकरण केंद्रों पर अलसुबह से ही कतारें लगती थी. अधिकांश केंद्रों पर पुलिस बंदोबस्त में टीकाकरण किया गया. लेकिन संसर्ग कम होते ही टीकाकरण अभियान ठंडा पड़ गया.

  • अब तक टीकाकरण

पहला डोस 1188034
दूसरा डोस 533697
प्राप्त टीके 1780340
कोविशिल्ड 1429630
कोवैक्सिन 350710

Related Articles

Back to top button