गैस एजेंसी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर की तर्ज पर लगाए टीका
सांसद नवनीत राणा ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – गैस एजेंसी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर विशेष शिविरों का आयोजन कर इनका टीकाकरण नि:शुल्क किया जाए ऐसी मांग जिले की सांसद नवनीत राणा ने जिलाधिकारी से की है. सांसद नवनीत राणा ने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी शैलेश नवाल को भेजा है.
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, गैस एजेंसी कर्मी लोगों के घरों तक रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य करते है. उन्हें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है, उन्हें कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्करों की तरह ही काम कर रहे है उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए और उनका वैक्सीनेशन विशेष शिविर आयोेजित कर नि:शुल्क किया जाए ऐसी मांग सांसद नवनीत राणा ने की है.
-
गैस डिलर एसोसिएशन ने व्यक्त किए आभार
सांसद नवनीत राणा द्बारा घर-घर तक रसाई गैस पहुंंचाने का कार्य करने वाले कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए और उन्हीं की तर्ज पर इन्हेंं टीका दिया जाए ऐसी मांग की गई थी. जिसमें गैस डिलर एसो. की ओर से संजय देशमुख, अखिलेश यादव, गजानन राजगुरे, सुनील मावले, तफजुल हसन, योगेश झंवर, सागर राठी ने सांसद नवनीत राणा का आभार व्यक्त किया.