अमरावती

शालाओं में पूर्ण उपस्थिति के बाद विद्यार्थियों का टीकाकरण

अमरावती/दि.2  -जिले की सभी शालाएं 29 जून से शुरू कर दी गई है. फिलहाल शालाओं में विद्यार्थियों की पूर्ण उपस्थिति नहीं है. जिले में कोराना मरीजों की संख्या बढ रही है. इसे देखते हुए कुछ ही दिनों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पूर्ण होने के पश्चात मनपा द्बारा शालाओं में पहुंचकर 12-14 आयु गुट के विद्यार्थियों का कोरोना प्रतिबधंक टीकाकरण किया जायेगा. शहर सहित जिले में 12 से 14 वर्ष आयु गुट के विद्यार्थियों के टीकाकरण का प्रमाण कम है. बहुत से पालक और विद्यार्थी वैक्सीन लेने के इच्छुक नहीं दिखाई दे रहे है. टीेकाकरण एच्छिक है. किसी से जबर्दस्ती नहीं की जा सकती, ऐसी जानकारी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड ने दी.

Back to top button