अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के 40 केंद्रों पर शुरू हुआ किशोरवयीनों का टीकाकरण

पहले ही दिन 15 से 18 वर्ष आयुगुटवालों का लगा तांता

* किशोरवयीन युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबर्दस्त उत्साह

* ऑनलाईन पंजीयन के साथ केंद्रों पर ऑफलाईन पंजीयन की सुविधा भी थी

अमरावती/दि.3- ओमिक्रॉन वेरियंट की वजह से आ सकनेवाली कोविड संक्रमण की तीसरी संभावित लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष आयुगुट के किशोरवयीन युवाओं को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाये जाने के संदर्भ में निर्णय लिया गया था और इस काम की शुरूआत आज सोमवार 3 जनवरी से हुई. जिसके तहत आज अमरावती शहर सहित जिले के 40 टीकाकरण केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष आयुगुटवाले किशोरवयीनों को भी वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया गया. ऐसे में सभी टीकाकरण केंद्रों पर आज हमेशा से कुछ अधिक भीडभाड देखी गई और 15 से 18 वर्ष आयुगुटवाले किशोरवयीनों में टीकाकरण को लेकर अच्छा-खासा उत्साह भी देखा गया. इसके साथ ही साथ 18 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों का भी सभी केंद्रोें पर टीकाकरण जारी रहा.
बता दें कि, 18 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों की ही तरह 15 से 18 वर्ष आयुवाले किशोरवयीनों के लिए भी ऑनलाईन व ऑफलाईन पध्दति से पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई थी. इसके तहत 50 फीसद ऑफलाईन व 50 फीसद ऑनलाईन पंजीयन किये गये. इसे भी किशोरवयीनों की ओर से अच्छाखासा प्रतिसाद मिला और अधिकांश ने ऑफलाईन पंजीयन करने में रूचि दिखाई. साथ ही ऑनलाईन पंजीयन का समय व कोटा खत्म होने के बाद कई किशोरवयीन युवा ऑफलाईन पंजीयन कराने पहुंचे और सभी केंद्रों पर युवाओं का अच्छा-खासा मजमा दिखाई दिया.
ज्ञात रहे कि, जिले में 15 से 18 वर्ष आयुगुट में 1 लाख 49 हजार 956 पात्र लाभार्थी है. जिनका टीकाकरण करने हेतु स्वास्थ्य महकमे द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की गई है. साथ ही बताया गया है कि, सन 2007 व उससे पहले जन्मे लाभार्थी इस आयुगुट में टीकाकरण हेतु पात्र माने जायेंगे. इन लाभार्थियों द्वारा अपने मोबाईल पर कोविन ऍप के जरिये खुद ऑनलाईन टीकाकरण किया जा सकेगा. साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

* केवल को-वैक्सीन का ही टीका लगाया जा रहा
इस आयुगुट के लाभार्थियों को केवल को-वैक्सीन का ही टीका लगाये जाने की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने अपने पास स्टॉक रहनेवाले 57 हजार वैक्सीन के स्टॉक से टीकाकरण करने की जबर्दस्त तैयारी की है.

* फिलहाल केवल सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही लगेगा टीका
15 से 18 वर्ष आयुगुट के पहले चरण में मनपा क्षेत्र के 5 व ग्रामीण क्षेत्र के 35 ऐसे कुल 40 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही किशोरवयीनों को वैक्सीन लगायी जा रही है. इसके पश्चात शालाओं, महाविद्यालयों व आश्रम शालाओं में टीकाकरण केंद्र शुरू किये जायेंगे. जिसमें कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्र-छात्राओं को टीकाकरण में पहली प्राथमिकता दी जायेगी.

* इन केंद्रों पर आज लगे टीके
– मनपा क्षेत्र – सबनीस प्लॉट स्वास्थ्य केंद्र, विलास नगर स्वास्थ्य केंद्र, बिच्छु टेकडी स्वास्थ्य केंद्र, हरिभाउ वाठ स्वास्थ्य केंद्र (जुनी बस्ती, बडनेरा), दशहरा मैदान आयसोलेशन दवाखाना

– तहसील व ग्रामीण क्षेत्र – अंजनगांव बारी, यावली शहीद, भातकुली, खोलापुर, तलवेल, करजगांव, निमगव्हाण, पलसखेड, आमला, धामणगांव रेल्वे, तलेगांव दशासर, अंजनसिंगी, दर्यापुर, चिखलदरा, सेमाडोह, धारणी, कलमखार, वरूड, बेनोडा, आमनेर, मोर्शी, नेरपिंगलाई, मार्डी, कुर्‍हा, तलेगांव ठाकुर, वायडीवीडी, नांदगांव खंडेश्वर, पापल, सातेगांव, कापूसतलणी, अंजनगांव सूर्जी, अचलपुर सुतिका गृह, धामणगांव गढी.

* 10 जनवरी से लगेंगे बूस्टर डोज
वहीं आगामी 10 जनवरी से जिले में 71 हजार 963 वरिष्ठ नागरिकोें सहित फ्रंटलाईन वर्करोें व हेल्थकेयर वर्करों को बूस्टर डोज लगाये जायेंगे. इसके तहत तीनों गुट में जिन नागरिकों ने एक वर्ष पूर्व कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों टीके लगवा लिये है, उनके शरीर में रोग प्रतिबंधात्मक शक्ति का स्तर बनाये रखने हेतु बूस्टर डोज लगाये जाने का निर्णय सरकार एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button