अमरावती

टीकाकरण सुस्त, कैसे रूकेगा ‘डेल्टा प्लस’

अब तक केवल 16 फीसद को पहला व 5 फीसद को दूसरा डोज लगा

अमरावती/दि.5 – कोविड वायरस द्वारा खुद में बदलाव किये जाने की वजह से उत्पन्न ‘डेल्टा प्लस’ वेरियंट की वजह से कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. इससे बचने हेतु किये जा रहे उपाय योजनाओं में टीकाकरण को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लेकिन जिले में अब तक केवल 21 प्रतिशत टीकाकरण ही हो पाया है. जिसमें से पहला डोज 16 प्रतिशत व दूसरा डोज केवल 5 प्रतिशत लोगों को ही लगा है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, यदि टीकाकरण की ऐसी ही रफ्तार चलती रही, तो ‘डेल्टा प्लस’ वेरियंट के संक्रमण और संक्रमण की तीसरी लहर को कैसे रोका जा सकेगा.
बता दें कि, अमरावती जिले में विगत 16 जनवरी से पांच चरणों के तहत कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई, लेकिन कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की आपूर्ति सुचारू व नियमित नहीं रहने के चलते टीकाकरण अभियान काफी हद तक सुस्त रहा और विगत लंबे समय से आधे से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर ताला ही लटका दिखाई देता है. वहीं शहरी क्षेत्र में स्थित टीकाकरण केंद्रों पर काफी भीडभाड दिखाई देती है. जहां पर लोगबाग सुबह से कतार लगाकर खडे हो जाते है. विगत सप्ताह सर्वाधिक मांग रहनेवाली कोविशिल्ड वैक्सीन की किल्लत रहने के चलते शनिवार को जैसे ही कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध हुआ, वैसे ही टीकाकरण केेंद्रों पर लोगों की एक बार फिर कतार लगती दिखाई दी.
बता दें कि, जिले में अब तक केवल 6 लाख 46 हजार 13 नागरिकों का ही टीकाकरण हुआ है, जबकि जिले की जनसंख्या करीब 30 लाख के आसपास है. वहीं इस दौरान 6 लाख 57 हजार 40 वैक्सीन की आपूर्ति हुई है. जिनमें 5 लाख 6 हजार 330 कोविशिल्ड तथा 1 लाख 50 हजार 710 को-वैक्सीन का समावेश है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 102 टीकाकरण केंद्र है. जिसमें से 19 केंद्र मनपा क्षेत्र में स्थित है. इस समय टीकाकरण के लिए ऑनलाईन व ऑफलाईन पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है. किंतु ऑनलाईन पंजीयन का कोटा महज दो मिनट में खत्म हो जाता है और दूबारा पंजीयन के लिए प्रतीक्षा करनी पडती है. ऐसे में यह एक तरह से ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ का खेल हो गया है.

बुजुर्ग नागरिकों का सर्वाधिक टीकाकरण

जिले में पांच अलग-अलग चरणोें में नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है. जिसमें सर्वाधिक टीकाकरण बुजुर्ग नागरिकों का किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय तक बुजुर्ग नागरिकोें को 1 लाख 72 हजार 186 पहला तथा 72 हजार 924 को दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगाया जा चुका है.उल्लेखनीय है कि हेल्थलाईन वर्कर्स तथा फ्रंटलाईन वर्कर्स के बाद इसी आयुगुट के नागरिकों का टीकाकरण सबसे पहले शुरू किया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे इस आयुवर्ग के लोगों के लिए भी टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हो गई है.

18 से 44 वर्ष आयुगुट में केवल 3 फीसद टीकाकरण

– 18 से 44 वर्ष आयुगुट को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. किंतु इस आयुगुट में अब तक केवल 84 हजार 312 नागरिकों का ही टीकाकरण हुआ है. जिसमें से 73 हजार 414 को पहला और केवल 10 हजार 898 को दूसरा डोज लगाया गया.
– इस आयुगुट में कोविशिल्ड के 1 लाख 76 हजार 865 तथा को-वैक्सीन के 10 हजार 898 टीके लगाये गये, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.

जिले में कुल टीकाकरण – 6,46,013
पहला डोज – 4,84,576
दूसरा डोज – 1,61,437

विविध वर्गवारी में टीकाकरण

हेल्थ केयर वर्कर्स – पहला डोज – 20,843, दुसरा डोज – 14,473
फ्रंट लाईन वर्कर्स – पहला डोज – 41,575, दुसरा डोज – 14,294
18 से 44 वर्ष – पहला डोज – 73,414, दूसरा डोज – 10,898
45 से 59 वर्ष – पहला डोज – 1,76,558, दूसरा डोज – 48,848
60 वर्ष से अधिक – पहला डोज – 1,72,186, दुसरा डोज – 72,924

टीकाकरण के लिए भी जबर्दस्त वेटिंग

Related Articles

Back to top button