अमरावती

विदर्भ में 100 बूथ पर होगा टीकाकरण

सीएस व डीएचओ अंतर्गत 43 तथा मनपा क्षेत्र में 17 केंद्रों पर तैयारियां

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – विगत 8 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान हेतु ड्राय रन चलाये जाने के बाद अब आगामी 16 जनवरी को प्रत्यक्ष टीकाकरण अभियान के लिहाज से तैयारियां शुरू की गई है. इस हेतु समूचे विदर्भ क्षेत्र में 100 बूथ बनाये जायेंगे. जहां पर पहले चरण के दौरान हेल्थ केयर वर्कर को कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी. इस हेतु जिला शल्य चिकित्सक व जिला स्वास्थ्य अधिकारी अंतर्गत 83 तथा मनपा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 17 बूथ लगाये जायेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा बताया गया है कि, अमरावती जिले में 9, अकोला में 5, भंडारा में 5, बुलडाणा में 10, चंद्रपुर में 11, गडचिरोली में 7, गोंदिया में 6, नागपुर में 22, वर्धा में 11, वाशिम में 5 तथा यवतमाल जिले में 9 बूथ पर कोरोना योध्दाओं का टीकाकरण किया जायेगा. वहीं समूचे राज्य में करीब 511 बूथ बनाये जायेंगे. जिसके तहत मनपा क्षेत्र में 225 बूथों का समावेश रहेगा.

  •  मुंबई मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 72 बूथ

राज्य के सभी मनपा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 225 बूथ रहेंगे. जिसमें सर्वाधिक 72 बूथ मुंबई मनपा क्षेत्र में बनाये जायेंगे. इसके अलावा ठाणे व पुणे में 32-32, नासिक में 12, कोल्हापुर, नागपुर, अहमदनगर व सांगली में 8-8, सोलापुर में 6, अमरावती में 3, अकोला में 2, औरंगाबाद में 7, चंद्रपुर में 4, धुलिया में 3, जलगांव में 5, लातूर में 4, नांदेड में 3, पालघर में 3, परभणी में 2 तथा रायगड में 3 बूथों के जरिये टीकाकरण किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button