अमरावतीमहाराष्ट्र

हिवरखेड में वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा उपक्रम

हिवरखेड/दि.13-हिवरखेड ग्राम वाचनालय की ओर से वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा यह उपक्रम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित किया है. उपक्रम दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वाचन संकल्प उपक्रम में रोजाना सामूहिक वाचन, वाचन स्पर्धा, वाद-विवाद स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, ग्रंथ प्रदर्शनी, ग्रंथ दिंडी काव आयोजन किया गया. सामूहिक वाचन का पाठक लाभ ले रहे है. 3 जनवरी को वाचनालय में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में ग्रंथपाल अनंतराव फांजे, पंकज भडके, भूषण बेलसरे सहित वाचनालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button