अमरावतीमुख्य समाचार

15 जून से अमरावतीवासियों की सेवा में समर्पित होगा वडाली तालाब

विधायक सुलभा खोडके ने दी जानकारी

* वडाली तालाब व उद्यान के सौंदर्यीकरण का लिया जायजा
अमरावती/दि.25– शहर के प्राकृतिक सौंदर्य को बढानेवाले वडाली तालाब व उद्यान में नाविन्यपूर्ण बदलाव किये जाने के चलते अब इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से काफी अधिक महत्व प्राप्त हो गया है. यहां पर विकासात्मक बातों की पूर्तता करने के साथ-साथ यहां उपलब्ध करायी गई सुविधाओं की देखभाल की ओर भी ध्यान देना जरूरी है. जितनी जिम्मेदारी प्रशासन पर है, उतनी ही जिम्मेदारी से शहरवासियों ने भी अमरावती के प्राकृतिक वैभव का जतन व संवर्धन करने हेतु प्रयास करना चाहिए. इस आशय का आवाहन विधायक सुलभा खोडके द्वारा किया गया.
आज विधायक सुलभा खोडके ने वडाली तालाब परिसर को भेंट देते हुए वहां पर चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. साथ ही वहां पर मौजूद झाड-झंखाड व अस्वच्छता का व्यवस्थापन करते हुए साफ-सफाई से संबंधित कामकाज तेज गति से करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके ने आगामी 15 जून तक वडाली तलाब व उद्यान परिसर को पर्यटकों एवं निसर्ग प्रेमी नागरिकोें के लिए खोलने की भी बात कही और इस परिसर में रंग-रोगन करने, मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने, स्ट्रीट लाईट की दुरूस्ती करणे तथा उद्यान की ओर जानेवाले मुख्य रास्ते के कांक्रीटीकरण का काम करने को लेकर भी विधायक सुलभा खोडके ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके का कहना रहा कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान कुछ परिसर को नागरिकों के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया था. लेकिन अब कोविड संक्रमण का असर खत्म हो जाने के चलते इस तालाब और उद्यान को खोलकर प्रकृति प्रेमी नागरिकों को राहत देनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button