अमरावतीमुख्य समाचार

सौंदर्यीकरण के साथ ही पर्यटन के लिए विकसित होगा वडाली तालाब

जिलाधीश पवनीत कौर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.24- अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित रहनेवाले वडाली तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए इस परिसर को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने हेतु गतिमान ढंग से काम किया जाये और इस पर्यटन स्थल के विकास कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग, वन विभाग तथा नगर रचना विभाग द्वारा आपसी समन्वय रखते हुए काम किया जाये. इस आशय का निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा दिया गया.
जिलाधीश पवनीत कौर ने आज वडाली तालाब व परिसर के सौंदर्यीकरण तथा यहां पर निसर्ग पर्यटन केंद्र विकसित करने की दृष्टि से किये जानेवाले कामों का मुआयना किया. इस समय उन्होंने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सहायक संचालक नगर रचना कंकाले, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, तकनीकी सलाहकार जीवन सदार, शहर अभियंता रविंद्र पवार, प्रकल्प अभियंता राजेश आगरकर व उपअभियंता प्रमोद तिरपुडे आदि उपस्थित थे.
बता दें कि, वडाली तालाब सौंदर्यीकरण व निसर्ग पर्यटन क्षेत्र के निर्माण संबंधी कामों के लिए महानगर पालिका द्वारा महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के पास प्रस्ताव पेश किया गया था. जिसके चलते अमृत सरोवर योजना अंतर्गत प्राप्त होनेवाली निधी में से 20 करोड रूपये की पहली किश्त प्राप्त होनेवाली है. इससे किये जानेवाले कामों की जानकारी जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा प्राप्त की गई. इस निधी के अंतर्गत तालाब के पानी का शुध्दीकरण, तालाब में छोडे जानेवाले पानी के शुध्दीकरण की प्रक्रिया, तालाब परिसर में पत्थरों की फरसबंदी आदि कामोें को योग्य पध्दति से करने का निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा संबंधितों को दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि, वन विभाग के क्षेत्र में आनेवाले परिसर में निसर्ग पर्यटन विकसित करने हेतु वनविभाग द्वारा प्रस्ताव पेश किया जाये. इस काम के लिए जिला नियोजन विकास निधी से 1 करोड रूपये प्राप्त होनेवाले है, ऐसी जानकारी भी जिलाधीश पवनीत कौर ने संबंधितों को दी. साथ ही निसर्ग पर्यटन की निर्मिती हेतु पर्यटन विभाग, वन विभाग तथा नगर विकास विभाग से निधी प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर भी जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किये गये.

Related Articles

Back to top button