अमरावती

वडगांव माहुरे निवासी मकान टैक्स व पीने के पानी से वंचित

भीम ब्रिगेड ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.14 – समीपस्थ वडगांव माहुरे में रहने वाले नागरिकों को मकान टैक्स, पीने के पानी से वंचित रखा गया है. पिछले 20 वर्षों से बिजली के पोल नहीं लगाए गए है. यहां के नागरिकों को यह जीवनापयोगी चीजे उपलब्ध कराये ऐसी मांग को लेकर भीम ब्रिगेड ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि वडगांव माहुरे यह गांव अमरावती से 8 किलोमीटर दूर है. गांव का पुनर्वसन हुआ है, मगर कुछ क्षेत्र में बिजली के खंभे, नल कनेक्शन, मकान टैक्स दिया गया है. परंतु कुछ घरों की लाइन छोडकर यहां के निवासियों को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है. इससे पहले भी ज्ञापन सौंपे गए. संबंधित अधिकारी गुमराह कर रहे है. गांव के लोग अंधेरे में रहकर खदान का पानी पिने के लिए विवश है. मकान टैक्स न होने के कारण घरकुल, रमाई आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है. इन 80 परिवारों को न्याय दें, ऐसी मांग करते समय संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, पृथ्वीराज ढोले, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, उमेश दुर्योधन, नितीन काले, शरद वाकोडे, अंकुश आठवले, उमेश कांबले, विरेंद्र किर्तक, अविनाश जाधव, गोैतम सवई, मनोज चक्रे, रुपेश तायडे, सुशिल चोरपगार, अजय तायडे, रोशन गडलिंग, प्रवीण वानखडे, अजय शिरसाठ, आदर्श सिंपी, कबिर सारवान, सचिन नवाले, फत्तेसिंग बावरी, संगपाल खंडारे, गौतम गायकी समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button