अमरावती

वडनेर गंगाई के ऋषिकेश का भारतीय सैनिक दल में चयन

भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य नकुल सोनटक्के ने किया सत्कार

दर्यापुर/दि.03– घर की परिस्थिति नाजूक, मां गांव के नागरिकों के घर जाकर कपड़े-बर्तन साफ करती है तो पिता रंगरोगन का काम करते हैं. ऐसी परिस्थिति में भी उसने काफी परिश्रम व जिद के बल पर भारतीय सैनिक दल में सफलता हासिल की है. यह बात संपूर्ण परिसर के लिए अभिमान की होने से येवदा के सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य नकुल सोनटक्के ने ऋषिकेश व उसके माता-पिता सहित परिजनों का सत्कार किया.
तहसील के वडनेर गंगाई के रजनी व अशोक डोंगरे का बेटा ऋषिकेश का हाल ही में भारतीय सैनिक दल में चयन हुआ है. ऋषिकेश की माता गांव में मिले वह काम करती हैं. खेतों का काम करती है. साथ ही लोगों के घर जाकर कपड़े, बर्तन साफ करती है. वहीं पिता अशोक परंपरागत बैंड व्यवसाय सहित रंगरोगन का काम करते हैं. इन दोनों की मेहनत को जानते हुए ऋषिकेश ने जिद व लगन के बल पर भारतीय सैनिक दल में सफलता पायी. उसकी इस सफलता पर भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के ने सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे की सूचनानुसार रविवार को उनके घर भेंट देकर ऋषिकेश सहित मां रजनी, पिता अशोक व परिजनों का शॉल, श्रीफल देकर सत्कार किया. इस अवसर पर डॉ. नरेशचंद्र काठोडे, डॉ. अजय यावले, आदर्श शिक्षिका माला डोईफोडे, रामदास रेठे, प्रमोद खलोकार, ऋषिकेश इंगले सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button