अमरावतीमहाराष्ट्र

वडनेर के गौरव का नागपूर में सम्मान

गव्हरमेंट मेडिकल कॉलेज से बना डॉक्टर

दर्यापुर/दि.1– तालुका के वडनेरगंगाई के गौरव अनिल डिक्कर ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर से एमबीबीएस पास कर उपाधि प्राप्त की है. मेडिकल द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन समारोह में वर्ल्ड न्यूरोलॉजी फेडरेशन के ट्रस्टी पद्मश्री चन्द्रशेखर मेश्राम सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों के हाथों डिग्री प्रदान की.

मेडिसिन, बाल चिकित्सा, प्रसूति विज्ञान जैसे विषयों को प्राथमिकता देते हुए स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने की चाह रखने वाले अनिल डिक्कर ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन के साथ-साथ अपने माता-पिता को दिया है. उनकी सफलता पर जिले के अनेक गणमान्यों ने शुभेच्छा दी है.

Back to top button