वद्यापीठ का दीक्षांत समारोह पोटे कॉलेज में
आएंगे कुलपति रमेश बैस और उपमुख्यमंत्री
अमरावती/दि.19- सगांबा अमरावती विश्व विद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. 40 वर्षो में पहली बार दीक्षांत समारो विद्यापीठ परिसर से बाहर होते हुए पी.आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप परिसर के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में होगा. आगामी शनिवार 24 जून को सुबह 11 बजे से आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति, राज्यपाल रमेश बैस की अध्यक्षता में हजारों छात्र-छात्राओं को उपाधी प्रदान की जाएगी. समारोह में उपमुख्यमंत्री और अमरावती के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, कुलगुरु प्रा.डॉ. प्रमोद येवले, प्र-कुलगुरु प्रा. डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर उपस्थित रहेंगे.
*10 हजार आसन व्यवस्था
विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह फरवरी में रहता आया है. इस बार वह करीब चार माह विलंब से आयोजित हो रहा है. बहरहाल आयोजन स्थल स्वामी विवेकानंद सभागार अति विशाल है, वातानुकूलित है. उसमें एक साथ 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था और सुंदर, भव्य मंच एवं साउंड व्यवस्था है. माना जा रहा है कि बारिश की संभावना को देखते हुए ऑडिटोरियम में यह दीक्षांत समारोह आयोजित है. कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख तथा संचालक मोनाली तोटे पाटिल ने सभी निमंत्रितों से दीक्षांत समारोह की शोभा, गरिमा बढाने का आहवान किया है.