अमरावती

वद्यार्थियों ने मनाया तान्हा पोला

स्व. अण्णासाहेब कानफाडे स्मृति विद्यालय में आयोजन

मोर्शी-दि.27 यहां के स्व. अण्णासाहब कानफाडे स्मृति विद्यालय में भारतीय संस्कृति में अत्यंत महत्वपूर्ण व किसानों की दृष्टि से पोला त्यौहार अंतर्गत तान्हा पोला का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया.
तान्हा पोला समारोह में विद्यार्थियों का अच्छा प्रतिसाद मिला. इस समय विद्यार्थियों ने स्वयं तैयार किये मिट्टी के बैल उत्कृष्ट सजावट कर लाये व विद्यार्थियों ने किसानों की वेशभूषा धारण की थी. राजा नामक बैल ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में शाला के मुख्याध्यापक वी.एन. इंगोले उपस्थित थे. उन्होंने किसानों के जीवन में बैलों का महत्व विशद किया. तान्हा पोला में सहभागी विद्यार्थियों की उत्कृष्ट बैल जोड़ी को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम की सफलतार्थ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button