अमरावती

वघाले ने दी आत्मदहन की धमकी

कलेक्टर ने कार्यवाही का दिलाया भरोसा

अमरावती/दि.12- वरुड के शेंदुरजनाघाट के हुमनपेठ शिवार में चार एकड खेती का मार्ग चचेरे भाई और अन्य व्दारा रोक दिए जाने और पुलिस प्रशासन व्दारा कोई कार्रवाई नहीं करने से तंग आकर प्रकाश किसनराव वघाले ने आगामी 20 जून को किसी भी प्रमुख सरकारी कार्यालय में जहर पीकर आत्मदाह करने की धमकी दी है. उनका आरोप है कि खेत में जाने का रास्ता अडा देने से वे गत 5 वर्षो से खेती नही कर पा रहे. इसलिए अपना और बच्चों का गुजारा मजूरी कर कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस में भी 17 बार शिकायतें की. कोई फायदा नहीं हुआ. जिससे परेशान होकर उन्होंने तहसीलदार वरुड, जिलाधिकारी कार्यालय, सांसद बोंडे, विधायक भुयार, पुलिस स्टेशन शेंदुरजनाघाट या ऐसे ही किसी शासकीय कार्यालय में जाकर आत्मदहन करने की धमकी दी है.
* कलेक्टर ने समझाया
अमरावती मंडल से बातचीत में प्रकाश वघाले ने बताया कि, उन्होंने विभागीय आयुक्त कार्यालय और अन्य कार्यालयों में अपना निवेदन प्रस्तुत किया. मीडिया से बात की. तुरंत उन्हें कलेक्टर विजय भाकरे का संदेशा आ गया. भाकरे से वे मिले. कलेक्टर ने उन्हें आत्मदहन न करने की गुजारिश की. उसी प्रकार वघाले की शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही का भरोसा दिलाना चाहा. वघाले ने कहा कि प्रशासन के पास 20 जून तक वक्त है. उन्होंने पुलिस संबंधित 17 मुद्दों पर भी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री, पालकमंत्री, जिला प्रशासन से की है. वघाले के परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे आदि है. जो खेती नहीं कर पाने के कारण प्रभावित है. वघाले मोल मजदूरी कर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button