अमरावती

माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष बने वैभव लोहिया

सचिव के रुप में डॉ. विभोर सोनी का चयन

* रविवार को मनवार होटल में हुआ नई कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह
* कैलेंडर का भी विमोचन किया गया
अमरावती/दि.17– श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी नवयुवक मंडल की नई कार्यकारिणी का रविवार 15 जनवरी को नवाथे प्लॉट स्थित मनवार होटल में पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ. नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रुप में वैभव लोहिया तथा सचिव पद पर डॉ. विभोर सोनी की नियुक्ति की गई है. इस पदग्रहण समारोह में कैलेंडर का भी विमोचन किया गया.
इस पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बकंटलाल राठी, सुरेश साबू एवं गिरीश डागा के अलावा माहेश्वरी मंडल के पूर्वाध्यक्ष सुनील मंत्री, एड. नंदकिशोर कलंत्री, दिनेश करवा, नीलेश साबू, सचिन राठी, डॉ. सारंग तापडिया, आकाश लढ्ढा तथा माहेश्वरी पंचायत समिति के संजय राठी, नितिन सारडा, विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, दामोदर बजाज, मधुसूदन करवा तथा विनोदकुमार जाजू उपस्थित थे. समारोह में माहेश्वरी नवयुवक मंडल के वर्ष 2022 के अध्यक्ष विनित भूतडा ने अपने कार्यकाल में लिए गए कार्यक्रम की जानकारी दी. इन सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे सदस्यों का आभार माना. साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभव लोहिया को कार्यभार सौंपकर शुभकामनाएं दी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभव लोहिया ने नववर्ष कैलेंडर का विमोचन संत सुश्री अलकाश्रीजी के हाथोें करवाया. इस बाबत जानकारी दी. साथ ही इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी सदस्यों को उसमें सहभागी होने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही इस वर्ष नवयुवक मंडल को 50 वर्ष पूरे हो रहे है. इस निमित्त विशेष कार्यक्रम लेने का मानस व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन पवन कलंत्री एवं खुशाल राठी ने तथा आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित सचिव डॉ. विभोर सोनी ने किया.

* वर्ष 2023 की नई कार्यकारिणी
माहेश्वरी नवयुवक मंडल की वर्ष 2023 की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रुप में वैभव लोहिया, उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड, सचिव डॉ. विभोर सोनी, कोषाध्यक्ष पवन कलंत्री, सहसचिव मोहित सारडा, संगठन मंत्री सीए पूर्वेश राठी, सहसंगठन मंत्री ईश्वर राठी, प्रचार मंत्री सीए शैलेश झंवर, सहप्रचार मंत्री शुभम लढ्ढा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रुप में रोशन सारडा, खुशाल राठी, तुषार चांडक, प्रकल्प चांडक तथा आनंद राठी का चयन किया गया है. इन सभी पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली.

Back to top button