अमरावतीमहाराष्ट्र
नृत्य प्रतियोगिता में वैदेही चरपे तृतीय
सेंट जोसेफ प्राइमरी शाला में कक्षा पहली की है छात्रा

अमरावती/दि.20– राज्यस्तरीय आंतर शालेय नृत्य प्रतियोगिता में वैदेही चरपे इस बालिका ने तृतीय क्रमांक हासिल किया है. वह सेंट जोसेफ प्री-प्राइमरी शाला में कक्षा पहली की छात्रा है. हाल ही में पुणे में संपन्न हुई आंतर शालेय नृत्य स्पर्धा में उसने यह सफलता हासिल की है.
इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र राज्य के विविध जिलों से लगभग 500 छात्राओं ने सहभाग लिया था. इस प्रतियोगिता में वैदेही को उद्योजक तनुजा बादल और विंग कमांडर वैष्णवी टोकेकर के हस्ते बेस्ट डांसर और तृतीय क्रमांक का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है. वैदेही की इस सफलता पर उसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. उसने अपनी सफलता का श्रेय नुपुर डांस अकादमी के संचालक प्रकाश मेश्राम और अपने माता-पिता को दिया.