अमरावती

वैकुंठ व्दार खुले, हजारों भक्तों का रेला

तिरुपति बालाजी मंदिर में एकादशी उत्सव

* सुबह मुंह अंधेरे निकली पालखी में भी उमडे भक्त

अमरावती/दि.23– वैकुंठ एकादशी उपलक्ष्य वसंत चौक स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में शनिवार बडे सवेरे से भक्तों का रेला उमडा. आरती और प्रसादी ग्रहण करने के साथ वर्ष में एक बार ही खुलने वाले वैकुंठ व्दार से हजारों भाविक उत्साह से एवं मुख पर भगवान का जयकारा लगाते हुए गए. उससे पहले तडके 5.45 बजे भगवान बालाजी की उत्सवमूर्ति का अभिषेक कर पालखी यात्रा निकाली गई. गोविंदा, गोविंदा का जयघोष करते हुए लोग उमडे. पारंपरिक वाद्यवृंद साथ रहा.

उल्लेखनीय है कि वैकुंठ एकादशी पर रात 10 बजे तक बालाजी मंदिर खुला रहेगा. भक्त दर्शन लाभ ले सकते हैं. भाविकों हेतु साबुदाना खिचडी, गुड, फल्लीदाना, केला और खोबरा बर्फी सहित प्रसाद रखे गए. हजारों स्त्री-पुरुष श्रद्धालुओं ने गोविंदा का जयकारा लगाकर लाभ लिया. कतारें देखने मिली. मंदिर में सुंदर सजावट भी की गई. रोशनाई ने सभी को आकर्षित किया.

Related Articles

Back to top button