* दीक्षार्थी हितेश कांकरिया के अनमोल वचन
* श्वेताम्बर जैन समाज ने किया भावपूर्ण अभिनंदन
अमरावती/दि.26– सम्मान मेरा नहीं मेरे अंदर के संयम भाव का है. आज अभिनंदन है संयम का, जरूरी नहीं है कि हर कोई संयम लेकर दीक्षा ग्रहण करें. संसार में रह कर भी छोटे छोटे नियमों का पालन कर हम सयम जीवन जी सकते हैं. जरूरत है केवल संयम को स्वीकार करने की. इस आशय का भावपूर्ण प्रतिपादन दीक्षार्थी हितेश कांकरिया ने आज पूर्वान्ह किया. वे बडनेरा रोड के जैन स्थानक भवन में आयोजित दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह में भावोदगार व्यक्त कर रहे थे. आचार्य प्रवर 1008 श्री हिराचंद्रजी म.सा. की सुशिक्षा महासती निष्ठा प्रभाजी म.सा., प्रतिष्ठाप्रभाजी म.सा. खुशबूजी म.सा. आदी ठाणा तीन की पावन निश्रा में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. संकल जैन समाज की ओर से सुंंदर साफा धारण कर आए और अपने संयम भाव के तेज से दमकते दीक्षार्थी हितेश को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया. अभिनंदन पत्र का वाचन अमृत मुथा द्वारा किया गया.
दीक्षार्थी ने आगे कहा कि संयम अनुमोदना हेतु एक नियम जरूर लें, नित्य साधना से जुडने का भाव रखें. धर्म से जोडने में माता-पिता की भूमिका अहम होती है. माता-पिता के संस्कारों के बगैर कोई भी सत्संग में नहीं पहुंच पाता, जीन शासन रथ के चारों पहियें जब तक द्रुढ रहेंगे तब तक जीन शासन चलता रहेंगा इसमें हमारा योगदान जरूरी है.
* उच्च शिक्षित हैं वैरागी हितेश
धामणगांव निवासी कांकरिया परिवार मे जन्मे हितेश कांकरिया पढे उच्च शिक्षित है. ढाई वर्ष तक उच्च कोटी कंपनी में पुना में जॉब करने के बाद इस बिच पूना में आचार्य श्री रामलालजी म सा का आगमन हुवा, उनके दर्शन करने हेतु हितेश गये. श्री रामलालजी म.सा. के साथ श्री प्रणत मुनीत्री म. सा. भी थे. प.पु. प्रणत मुनीजी म सा. हितेश कांकरिया के पारिवारीक रिश्तेदार है. जिनकी रामलालजी म.सा.के पास ही दिक्षा हो चुकी थी. 7 साल से घर में रहते हुए भी संत जैसा जीवन गुजार रहे हितेश को बढे मन से माता-पिता दीक्षा के लिए आगे ब़ढने आज्ञा प्रदान की.22 जनवरी को जावद में होंगी दीक्षाआचार्य गुरुदेवश्री से उसे दीक्षा देने का निवेदन किया. श्री हितेश हेमचंद कांकरिया धामाणगांव के अमरावती जैन समाज की समस्त श्वेताम्बर संस्थाओ जिसमे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, बडनेरा रोड, अमरावती.श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, अम्बापेठ,अमरावती श्री जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक संघ ब़डामंदिर जैन श्वेताम्बर मित्र मंडल राजीबाई धर्मशाला श्री दादाबाडी संस्थान, अमरावती व उपरोक्त समस्त संप्रदाय सम्मिलित संघठन श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती द्वारा आज सुुबह आयोजन किया गया.
* सभी ने व्यक्त किये अपने भाव
दीक्षार्थी हितेश कांकरिया के अभिनंदन समारोह में आज सुशील बहू मंडल बडनेरा रोड, अंबापेठ, भरतबाबू खजांची, नवीनभाई कामानी, राजेंद्र बुच्चा, बंसीलाल दुग्गड, अमृत मुथा आदि ने अपने भाव व्यक्त किये. कार्यक्रम में संजय आंचलिया, अशोक धोका, निर्मल मुणोत, चंदू सोजोदिया, किरण सामरा, प्रफुल्ल सावला, संजय चोपडा, सुरेश मुणोत, संजय मुणोत, रमेश मुणोत, विजय बोथरा, हरिभाई लाठिया, नवीन चोरडिया, अशोक बंबोरिया, नवीनभाई कामानी, साभद्रा, सूदर्शन चोरडिया, लालचंद भंसाली, प्रमोद बोथरा, विजय बोथरा, भरत खजाची, मांगिलाल गोलेच्छा, पन्नालाल ओस्तवाल, प्रकाश भंडारी, आशिष लोढा, आशिष ओस्तवाल, इंदरचंद सुराणा, गोकुल बोथरा, अनिल कोठारी, सुरेश चोपडा, विजय बुच्चा, अनिल गांधी, किरण सामरा, महेंद्र गांधी, अशोक खाबिया, राजेश चोरडिया, राजेश बोकडिया, छोटू मुणोत, कांतिलाल गांधी, सुभाष कोठारी, किरण मरलेचा, रमेश गोलेच्छा आदि के साथ बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे. संचालन सचिव धमेंद्र मुणोत ने किया.
* दीक्षार्थी के माता-पिता को किया सम्मानित
धामणगांव से विशेष रुप से पधारे वैरागी हितेश कांकरिया के वीर पिता हेमकरणजी एवम माता वीर माता उषारानी तथा उनके परिवारजनों का आज वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ व्दारा माला पहनाकर स्वागत किया गया. हरीश भाई लाठिया, बबलू पंचमियां, विजय बोथरा, नवीन चोरडिया, राजेंद्र बुच्चा, किरण सामरा, संजय मुणोत, अशोक धोका, डॉ. चंदू सोजतिया, गिरीश मरलेचा, इंदर सुराणा, अमृत मुथा, संजय चोपडा, अशोक बंबोरिया, सुदर्शन चोपडा आदि अनेक की उपस्थिति रही.