अमरावती/दि.20– संत गाडगेबाबा के 66वें पुण्यतिथि महोत्सव में आज रात 12.20 बजे गाडगेनगर स्थित समाधी मंदिर में सैकडों अनुयायी उनका पुण्यस्मरण करेंगे. समारोह में बच्चे, बूढे सभी के सहभागी होने की संभावना हैं. उल्लेखनीय है कि गाडगेबाबा ने 12.20 मिनट पर देह त्यागी थी. अत: ठीक उसी समय अनुयायी पेढी नदी के पुल की तरफ हाथ जोडकर उनका स्मरण करेंगे. इससे पूर्व संत गाडगे बाबा मिशन के संचालक बापूसाहब देशमुख बाबा के महानिर्वाण के बारे में जानकारी देंगे. उसी प्रकार रात 9 बजे से ऋषिकेश रेले का खंजीरी एक्सप्रेस कार्यक्रम रखा गया है. उपरांत 10 बजे से भरत रेले महाराज का सप्तखंजीरी कार्यक्रम होगा.
* समाधी मंदिर मेें कुष्ठरोगियों की दिवाली
कुष्ठरोगी और दिव्यांगों की सेवा का संदेश गाडगेबााबा ने दिया था. अत: उनके अनुयायियों ने गोपाला गोपाला देवकीनंदन गोपाला का निनाद करते हुए, पुण्यतिथि महोत्सव को नया आयाम दिया. इसके तहत लगभग 50 दिव्यांग और कुष्ठरोगी बंधुओं का अभ्यंग स्नान किया गया. उन्हें नए वस्त्र प्रदान किए गए. मिष्ठान का भोजन करवाया गया. भाविकों की यह समारोह देखने सामधी मंदिर में भारी भीड उमडी थी. कोरोना पश्चात पहली बार ऐसा आयोजन हुआ. ट्रस्टियों ने कहा कि आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी. संत गाडगेबााबा पुण्यतिथि महोत्सव गत 14 दिसंबर से शुरु हैं. जिसके अंतर्गत कार्यक्रमों की रेलचेल हैं. अन्नदान, महिला मंडल के भजन, सामुदायिक प्रार्थना, भागवत कथा, हरिपाठ, काकाडा आरती आदि कार्यक्रम चल रहे हैं.