अमरावती

वैसाखी व खालसा साजना दिवस पर्व

अंम्रितु पीवहु सदा चिरु जीवहु हरी सिमरत अनद अनंता’

गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में अखंड पाठ साहिब आरंभ
* आज भाई भूपिंदर सिंह व भाई सतविंदर सिंह सरताज का कीर्तन
अमरावती/दि. १३– राजापेठ बुुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में वैसाखी और खालसा साजना दिवस पर्व बडे़ ही उत्साह और विभिन्न कार्यक्रमों से मनाया जा रहा है. बुधवार १२ अप्रैल से सिख भाईयों का वैसाखी पर्व आरंभ हुआ है. पर्व के आरंभ पर पहले दिन गुरुद्वारा में अखंड पाठ साहिब की शुरुआत की गई.सिख समुदाय की ओर से वैसाखी को नए साल के रूप में मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने के पीछे की एक वजह ये भी है कि, १३ अप्रैल १६९९ में सिख पंथ के १० वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. वैसाखी के पर्व की तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं. वैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा में हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री बंगला साहेब दिल्लीवाले श्री भाई सतविंदर सिंग सरताज पधारे हैं. बुधवार को सुबह ८ बजे भाई भूपिंदर सिंह का कीर्तन हुआ. सुबह ९.३० बजे से बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी.गुरुवार, १३ अप्रैल को सुबह ८.३० से ९.३० बजे तक भाई भूपिंदरसिंह का कीर्तन हुआ. तथा शाम ७.३० से ८.३० बजे तक भाई भूपिंदर सिंह का कीर्तन, रात ८.३० से १० बजे तक भाई सतविंदरसिंग सरताज का कीर्तन होगा. तीन दिवसीय आयोजन में ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा अध्यक्ष गुरविंदर सिंह बेदी, राजेंद्र सिंह सलूजा, डॉ. निक्कू खालसा, अमरजोत सिंह जग्गी, रवींद्र सिंह सलूजा, (बिट्टू वीरजी), दिलीप सिंह बग्गा, रतनदीप सिंह बग्गा, अमरजीत सिंह जुनेजा, राज सिंह छाबडा, हिमिंद्र सिंह पोपली, अजिंदर सिंह मोंगा, हरविंदर सिंह राजपूत, वकील सिंह, गिरीश सिंह सवाल, भाई भूपेंद्र सिंह, भाई ओंकार सिंह, सेवादार सुमित सिंह, सेवादार सतपाल सिंह, संजू भाऊ ने किया है.
* कल अखंड पाठ की समाप्ति
शुक्रवार, १४ अप्रैल को सुबह ८ बजे सुखमणि साहिब का पाठ, सुबह ९.१५ बजे अखंड पाठसाहिब की समाप्ति, सुबह १० बजे भाई भूपिंदरसिंह का कीर्तन, सुबह ११ बजे भाई सतविंदरसिंह सरताज का कीर्तन होगा. पश्चात सभी को गुरु लंगर का लाभ दिया जाएगा. शाम ७.३० बजे भूपिंदरसिंह का कीर्तन और रात ८.३० बजे भाई सतविंदरसिंग सरताज का कीर्तन होगा. उपरांत सभी गुरु के अटूट लंगर का लाभ ले सकेंगे.
बाक्स फोटो टीएच ३०३ मेल पर
भाई सतविंदरसिंगजी व भाई राजीव सिंघ का किया स्वागत
वैसाखी पर्व के लिए भाई सतविंदर सिंग जी, भाई सतवीर सिंघ जी, भाई राजीव सिंघ जी, हजुरी रागी जत्था, (श्री बंगला साहिब गुरुद्वारा) दिल्ली से पधारे है. विशेष वैशाखी कीर्तन समागम के उनका गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में आगमन हुआ. उनके आगमन पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के प्रबंधक कमेटी ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंग बेदी, राजेन्द्र सिंग सलूजा, डॉ.निक्कू खालसा, अमरजोत सिंग जग्गी, रविंद्र सिंग सलूजा (बिट्टू वीरजी), दिलीप सिंग बग्गा, जगविंदर सिंग सलूजा, जगदीश लाल जी छाबड़ा, हरविंदर सिंग राजपूत, हेमिंदर सिंग पोपली, रतनदीप सिंग बग्गा, अमरजीत सिंग जुनेजा, तेजिंदर सिंघ ओबेवेज, अजींदर सिंग मोंगा, राज सिंग छाबड़ा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button