ढाई वर्ष पूर्व एक दिन चार्ज संभालकर वापस न लौटी वैशाली माने का पुणे तबादला

अमरावती/दि.06– ढाई वर्ष पूर्व पुणे से पुलिस उपायुक्त वैशाली माने का अमरावती पुलिस आयुक्तालय में तबादला हुआ था. अमरावती आकर पदभार संभालने के दूसरे ही दिन से वैशाली माने वापस नहीं लौटी. सोमवार 5 फरवरी को गृह विभाग व्दारा जारी तबादलों की सूची में पुलिस उपायुक्त वैशाली माने अमरावती से पुणे अधीक्षक पद पर तबादला किया गया है.
पुलिस उपायुक्त वैशाली माने ने एक दिन पदभार संभाला था और दूसरे दिन लौट गई थी. तब से वापस नहीं लौटी, लेकिन अब गृह विभाग व्दारा माने का तबादला पुणे सीआईडी में कर दिए जाने से अमरावती पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त के तीसरे पद पर जल्द ही नई नियुक्ति होने की संभावना है.
* चांदूर रेलवे के नए डीवाईएसपी आशित कांबले
सहायक पुलिस आयुक्त और डीवाईएसपी श्रेणी के अधिकारियों के भी सोमवार को तबादले किए गए. इसके मुताबिक रामटेक के उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशित कांबले को चांदूर रेलवे में डीवाईएसपी नियुक्त किया गया है. उनकी जगह पर चांदूर रेलवे में चार दिन पूर्व नियुक्त किए गए रमेश बरकते को रामटेक में नया डीवाईएसपी नियुक्त किया गया है.