अमरावती /दि. 4– सामाजिक संस्था सर्वज्ञ फाउंडेशन के सचिव वैशाली मनीष पावड़े का जन्मदिन अभिनंदन पेंढारी मित्रों और परिवार द्वारा महेंद्र विद्यालय में मनाया गया और विभिन्न सामाजिक सेवाओं के साथ संपन्न हुआ. वैशाली मनीष पावड़े यह स्व. रमेश पावड़े पूर्व नगरसेवक और श्रीमती पुष्पलता पावड़े की बहू हैं. वह सर्वज्ञ फाउंडेशन रोटी बैंक की सचिव हैं, जो पावड़े परिवार द्वारा स्थापित एक धर्मार्थ संगठन है. वैशालीताई के जन्मदिन के अवसर पर महेंद्र विद्यालय में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पल पावड़े ने की, जबकि मुख्य अतिथि बुलिदान राठी मूकबधिर विद्यालय के अध्यक्ष पुरूषोत्तमजी मुंदड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता अभिनंदन पेंढारी, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक हुंडीकर, वृक्ष सवर्धन के हरिहर बोचरे, महेंद्र देशमुख, डेटाराम मनोजा, महेंद्र विद्यालय के प्राचार्य सुषमाताई ताजने,जगदीश सायसिकमल, श्रीकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष सुभाष पावड़े, पाटिल, अजय कोलपकर राधेश्याम यादव, अरुण बनारसे, शिवाजीराव मोंडे, प्रभु पवार, वानखड़े उपस्थित थे. अंध, अपंग, वृद्ध, बेघर को वह भोजन, धान्य, फराली सामान, कपडे देकर सेवा करते है श्रबाद में अतिथियों एवं विभिन्न संस्थाओं की ओर से सौ वैशाली पावड़े को उनके जन्मदिन पर शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, मोती की माला, स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों ने अपने भाषण में वैशाली पावड़े के कार्यों की सराहना की और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं. बाद में इस अवसर पर फ्रूट से बनाया गया केक काटा गया. तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया. इस खूबसूरत कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढारी ने की और धन्यवाद ज्ञापन मनीष पावड़े ने किया. इस अवसर पर फूलों से बनी रंगोली और फलों से केक बनाने के लिए सर्वज्ञ और साक्षात पावड़े को सम्मानित किया गया, जिसके बाद सभी को भोजन वितरीत किया गया. कार्यक्रम में महेंद्र विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.