अमरावती

धारणी से 7 लोगों की साइकिल से वैष्णव देवी यात्रा प्रारंभ

योग करो..., बेटी पढाओ..., स्वच्छ भारत... जैसे दिये संदेश

धारणी-दि.10  मेलघाट दुर्गम क्षेत्र के धारणी शहर में रहने वाले ललित जोशी और अशोक भावसार हर वर्ष साइकिल से मां वैष्णव देवी यात्रा करते है. इस वर्ष भी अपने साथ और पांच लोगों को लेकर करीब 2 हजार किलोमीटर की वैष्णव देवी यात्रा शुरु की है. देश में योग करो-रहो निरोग, बेटी पढाओ-बेटी बचाओं, स्वच्छ भारत मिशन, पेड लगाओ जैसे विषय पर प्रचार करते हुए जनजागृति के साथ यह यात्रा शुरु की.
साइकिल से वैष्णव देवी यात्रा पर रवाना होते समय धारणी सहित मेलघाटवासियों ने उनका अभिनंदन किया है. चलों बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, ऐसा कहते हुए वे धारणी से वैष्णव देवी के लिए रवाना हुए है. खास बात यह है कि, ललित जोशी की उम्र 70 वर्ष और अशोक भावसार की आयु 60 वर्ष है. इस उम्र में करीब 2 हजार किलोमीटर की साइकिल की यात्रा आज के युवाओं के लिए प्रेेरणादायी है. साइकिल व्दारा धारणी ने वैष्णव देवी तक यात्रा में ललित जोशी व अशोक भावसार के साथ उनके दोस्त नंदकिशोर मावसकर, मधु येवले, शंकर गायन, चंदूकुमार खटवानी भी रास्ते में पडने वाले हर गांव के व्यक्तियों को मिलकर संदेश देने का प्रयास करेंगे. प्रशासन इस कार्य को देखते हुए विशेष शासकीय सम्मान देने की मांग धारणीवासियों व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button