अमरावती/ दि. 6– वैष्णव शिंपी समाज की सर्वसाधारण सभा का आयोजन जलाराम नगर स्थित शिंपी समाज संपर्क कार्यालय में रविवार को किया गया था. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अनिल जावरकर ने पदभार स्वीकार किया. सर्वसाधारण सभा में 26 जुलाई को संत शिरोमणी नामदेव महाराज की 672 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन उजंबावाडी अंबापेठ यहां किया जायेगा. जिसमें विविध कार्यक्रम निश्चित किए गये व विविध प्रस्ताव मंजूर किए गये. जिसमें शिल्पी समाज के शिक्षण, कला, क्रीडा क्षेत्र में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन व संत नामदेव महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर दिंडी, पालखी, भजन, गोपाल काला, स्वास्थ्य शिविर व महाप्रसाद के आयोजन संबंध में सभी प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किए गये.
संत नामदेव महाराज पुण्यतिथि समारोह के अध्यक्ष पद पर अरूण राउत का चयन किया गया. पुण्यतिथि समारोह में जिले की तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों के शिंपी समाज बंधुओं से सहपरिवार उपस्थित रहकर तनमन धन से सहकार्य करने का भी आवाहन किया गया. पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते पुण्यतिथि समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. किंतु इस साल कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात हर साल की तरह इस साल भी संत नामदेव महाराज की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जायेगा. सर्वसाधारसभा में सचिव अशोक वडुरकर, डॉ. अनिल जावरकर, सुभाष सुतवणे, नितीन अडसुले, अशोक वडुरकर, अरूण राउत, संजय वघारे, उमेश शिंदे, सुनील सातपुते, मुकेश पिहुलकर, भास्कर घिमे, सुरेश बडासे, दिलीप पिंजरकर, विवेक जाधव आदि समाज बंधु उपस्थित थे.