अमरावतीमहाराष्ट्र

फाग गीतों के साथ वैष्णवों की फूल होली

शोभा राज बेटी और प्रतीक्षा बेटी जी का सानिध्य

* आज रात आशीष करवा के निवास पर भी आयोजन
अमरावती/दि. 25– स्थानीय रायली प्लॉट स्थित गोवर्धननाथ हवेली में गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल द्वारा दो दिवसीय फुल फाग रसिया महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प. पु. कृष्णकुमार महाराज (सप्तमगृह कामवनल-मुम्बई) की बेटी नित्यलीलास्थ पूज्य प्रतिक्षा बेटी व पं.पू.108 कल्याणराय महाराज (सुरत जेतपूर) की बेटी नित्यलीलास्थ पूज्य शोभाराज बेटी (चेन्नई) की विशेष उपस्थिती रही. उन्होंने गोसाई की लिलाओं का वर्णन कर किस प्रकार भगवान भक्त को अपने रंग में रंगने का प्रयास करते है. इन बातों का वर्णन किया. हम भक्त जब भगवान के साथ उनके रंग में रंगने लगते है. तो हमारा जीवन धन्य हो जाता है. भगवान की महिमा अपरंपार होती है. भक्त को भगवान के साथ उनके रंग में रंगने हुए भक्ती रूपी सागर में डुबकी लगाने का मौका मिलता है. जिसके कारण ही भक्तों को उनमें एकरूप होने की प्रेरणा मिलती है. हमें भक्ति के रंग में रंगते हुए खुद को भगवान के साथ एकरूप करना होगा. इसके लिए उनका नामस्मरण कर दिल से उन्हें अपनाना होगा. यह बातें कहते हुए बेटीजी ने भजन प्रस्तुत किये. इस बीच सभी ने अंत में फुलों की होली का आनंद लिया. सभी वैष्णव प्रभू की भक्ती में दिल से डुब गये थे.
फागुन के रंग भिन्न प्रकार के होते है. उन रंगों में भक्ति रंग का भी समावेश होता है. भक्त भक्ति रंग में रंगकर खुद का भगवान के चरणों में समर्पित करते है और खुद को भक्ति के रंग में ओत प्रौत रंग देते है. इसी रंग को बिखेरते हुए रसिया का गुणगान कर वैष्णवों ने फूलों की होली का आनंद लिया.
कार्यक्रम का समापन भगवान की आरती से किया गया. मंगलवार,25 फरवरी की रात 9 बजे खापर्डे बगीचा स्थित आशीष करवा आर्केड में फुल फाग रसिया महोत्सव होगा. सभी वैष्णवों ने सहपरिवार कार्यक्रम में सहभागी होने का आवाहन अल्पा राजकोटिया, दिपाली करवा, दिप्ती मुंधडा ने किया है. कार्यक्रम में चंद्रकांता मुंधडा,शशी मुंधडा, अरूणा वोरा, दिप्ती मुंधडा, कविता धाबलिया, लक्ष्मी करवा, ज्योति पानपालिया, अलका राजकोटिया, रेखा डागा, राधा बाहेती, नीलूबेन राजकोटीया, मुकेशभाई श्रॉफ, हितेश राजकोटीया, सतीश मकवान, हरिशभाई संतोषिया, राजु धानक, जगदिशभाई राजा, विनित जसापरा, निलेश भीमलजानी, डॉ. नंदकिशोर लोहाना, देवकिसन लड्ढा, योगेश राजा, किशोर उनडकड, राजेंन्द्र मालवीय, आकाश कारिया, जयंतीभाई करिया, तुषारभाई श्रॉफ धीरलभाई कारिया, प्रवीणा कारिया, दृष्टी कारिया, चेतन जसापरा, सोनल जसापरा, नीतू जसापरा, हिना बाबरिया, अल्पा राजकोटिया, हेतलबेन िं

Back to top button