वैष्णवी गुप्ता को 83 प्रतिशत

अमरावती/दि.13-आज घोषित कक्षा दसवीं के बोर्ड नतीजे में वैष्णवी खुशाल गुप्ता ने 416 अर्थात 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देती है. उसे गणित में 92 और अंग्रेजी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है.

Back to top button