अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी तहसील की वैष्णवी मालवीय बनी वकील

ऑल इंडिया बार एक्झामिनेशन परीक्षा की उत्तीर्ण

* अमरावती न्यायालय में क्रिमिनल लॉ में की प्रैक्टिस शुरु
धारणी /दि.22– आदिवासी बहुल मेलघाट केवल कुपोषण, बाल-माता मृत्यु प्रकरण, बेरोजगारी, आज भी अनेक गांवों में रास्ते, बिजली, जल किल्लत और आदिवासी मजदूरों के स्थलांतरण के लिए प्रसिद्ध था. दूसरी ओर मेलघाल में राज्य सहित देश को अनेकों सनदी व शासकीय अधिकारी दिए ैहै. अब तहसील अंतर्गत आनेवाले धुलघाट रोड इस छोटे से गांव में जन्मी वैष्णवी दिलीप मालवीय ऑल इंडिया बार एक्झामिनेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर वकील बनी है. जिसमें उसका अभिनंदन किया जा रहा है.
धारणी तहसील से प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद वैष्णवी आगे की उच्च शिक्षा के लिए अमरावती पहुंची और उसने शिवाजी शिक्षण संस्था के डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय से 12 वीं के बाद एलएलबी में प्रवेश लिया. वैष्णवी ने साल 2024 में एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की. उसके बाद वकिली सनद लेने के लिए महाराष्ट्र-गोवा बार कौन्सिल ऑफ इंडिया की ओर से ली जानेवाली ऑल इंडिया बार एक्झामिनेशन परीक्षा की तैयारी शुरु की. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए वैष्णवी ने परफेक्ट शेड्यूल नुसार अभ्यास शुरु किया और कुछ दिनों पूर्व बार एक्झामिनेशन की परीक्षा दी. आज 22 मार्च को ऑल इंडिया बार एक्झामिनेशन का परिणाम घोषित हुआ. जिसमें वैष्णवी मालवीय उत्तीर्ण हुई. वैष्णवी ने क्रिमिनल लॉ क्षेत्र में प्रैक्टिस करने के लिए एड. परवेझ खान के साथ प्रशिक्षणार्थी वकील के तौर पर काम शुरु किया और एड. परवेझ खान के साथ अमरावती न्यायालय में क्रिमिनल लॉ की प्रैक्टिस शुरु कर अपने उज्वल कार्य की शुरुआत की. वैष्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक, रिश्तेदार, क्लासमेट सहित सभी संबंधितों को दिया है. वैष्णवी की इस उपलब्धि पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button