अमरावती

वैष्णवी यादव का बास्केट बॉल टीम में चयन

अमरावती/दि.8- शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था की एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा वैष्णवी सुभाष यादव का संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती बॉस्केट बॉल खेल में चयन हुआ है.अंतर विद्यापीठ बास्केट बॉल स्पर्धा में वैष्णवी विद्यापीठ इंदौर में 8 से 11 नवंबर को संगाबा अमरावती विद्यापीठ टीम से प्रतिनिधित्व करेगी. उसकी इस सफलता पर यादव समाज संगठन के अध्यक्ष गोरखनाथ यादव, सत्यनारायण यादव, ज्युदो प्रशिक्षक नृसिंह यादव, घनश्याम यादव आदि ने अभिनंदन किया. वहीं जिला यादव समाज सेवा संगठन के सचिव प्रा. राधेश्याम यादव ने समाज संगठन की ओर से वैष्णवी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Back to top button