पुलिस के तगडे बंदोबस्त में मना ‘वेलेंटाइन डे’
युवक, युवतियों पर चिडीमार प्रतिबंधक पथक की कडी नजर
* पुलिस आयुक्त के आदेश पर चप्पे-चप्पे में पेट्रोलिंग, फिक्स पाँईट लगाए
अमरावती/ दि.14– वेलेंटाइन डे के अवसर महिला व युवतियों के साथ छेडखानी और हिंसात्मक घटनाएं होने की संभावना को देखते हुए युवक, युवतियों पर कडी नजर रखने के लिए शहर के सभी पुलिस थाना क्षेत्र के संबंधित स्थानों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाने के आदेश पुलिस आयुक्त ने दिये थे. जगह जगह फिक्स पाँईंट भी लगाए गए. पुलिस थाना निहाय चिडीमार प्रतिबंधक पथक भी तैयार कर विशेष पेट्रोलिग कर युवक, युवतियों पर कडी नजर रखी गई. पुलिस के तगडे बंदोबस्त में वेलेंटाइन डे मनाया गया. इतना ही नहीं तो बजरंग दल व अन्य हिंदुत्ववादी संगठनाओं ने विशेष टीम गठित कर बगीचे, एकांतवाले इलाके जहां युवक, युवतियां अकेले में जाकर अश्लिल हरकतें न करे, इस बात की खबरदारी ली.
आज का दिन वेलेंटाइन डे विश्व स्तर पर मनाया जाता है. ऐसे में शहर के स्कूल, महाविद्यालय, होटल व अन्य मनोरंजन स्थान पर वेलेंटाइन डे मनाया जा सकता है, ऐसे वक्त में महिला व युवतियों के साथ छेडखानी व हिंसात्मक घटना की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. कुछ युवक, युवतियां तेज गति के साथ वाहन चलाकर जश्न भी मनाते है. फिलहाल कोरोना संक्रमण भी शुरु है. शासन के दिशानिर्देश भी लागू है, इस वजह से वेलेंटाइन दिन किसी भी तरह की अनुचित घटना न होने पाये इसके लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी पुलिस थाने के प्रभारी को पुलिस थाना क्षेत्र के स्कूल, महाविद्यालय, उद्यान, सुनसान इलाके, जिस जगह पर युवक, युवतियां जा सकते है, ऐसे क्षेत्र में सुबह 6 से रात 13 बजे तक पुलिस बंदोबस्त लगाने की सूचना दी गई है.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, 16 बीट मार्शल लगातार पेट्रोलिंग करते दिखाई दिये. इसी तरह पुलिस थाना स्तर पर चिडीमार प्रतिबंधक पथक तैयार किया गया. इन दिशानिर्देशों का पालन करे, सामान्य नागरिकों की धार्मिक भावना न दुखे, ऐसा कृत्य न करे, ऐसा आह्वान भी पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है.
इस तरह शहर में रहा बंदोबस्त
बंदोबस्त के लिए दो डीसीपी, पांच एसीपी, 24 पुलिस निरीक्षक, 64 पुलिस उपनिरीक्षक, 1 हजार 460 पुलिस अमलदार, 1 एसआरपी कंपनी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्युआरटी प्लाटून बंदोबस्त में तैनात किये जाएंगे. इसी तरह शहर के जगह जगह महत्वपूर्ण भीड वाले स्थानों पर फिक्स पाँईंट लगाए गये.