अमरावती

वेलेंटाइन डे : पति-पत्नी का संयुक्त रक्तदान शिविर

रक्तदान समिति का 13 फरवरी को अग्रसेन भवन में कार्यक्रम

* पांच जोडों के हस्ते होगा उद्घाटन
अमरावती/ दि.10 – स्वर्गीय मधुसूदन जाजोदिया की स्मृति में तथा स्वर सम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर को समर्पित, वेलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेम का आदर व्यक्त करने के लिए इस वर्ष भी 13 फरवरी को पति-पत्नी का संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार वार्ता में चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया ने दी.
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन प्यार का आदर व्यक्त करने के लिए हर वर्ष पति-पत्नी का संयुक्त रक्तदान शिविर लिया जाता है. इस वर्ष भी 13 फरवरी को 14वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. अब तक शिविर में 1 हजार 200 जोडों ने रक्तदान कर एक दूसरे के प्रति पे्रम का आदर व्यक्त किया. हमेशा की औपचारिकता को हटाकर इस शिविर का उद्घाटन पहले पांच जोडों के हस्ते किया जाएगा. 14 फरवरी यह दिन प्रेम का आदर व्यक्त करने वाला दिन है. इसके कारण इस शिविर में संयुक्त रुप से शामिल होकर पति-पत्नी एक दूसरे के प्रेम का आदर व्यक्त करे, ऐसा आह्वान पत्रकार वार्ता में आयोजकों की ओर से लप्पीसेठ जाजोदिया, रक्तदान समिति के प्रा.डॉ.रविंद्र देशमुख, अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, उपाध्यक्ष अजय दातेराव, श्याम शर्मा, शैेलेश चौरसिया, सचिव सिमेष श्रॉफ, कोषाध्यक्ष किसनगोपाल सादानी, युसूफ बारामतीवाला, उमेश पाठणकर, पवन नयन जयस्वाल, प्रमोद शर्मा, संदीप खेडकर, सुनील अग्रवाल, निषाध जोद, जसविंदरसिंग नंदा, निखिल बाहेती, डॉ.घनश्याम बाहेती, राकेश ठाकुर, हरि पुरवार, जय हेमराजानी, योगेंद्र मोहोड, प्रदीप मोहता, मोहन लढ्ढा, संजय हरवानी, डॉ.प्रा.संजय कुलकर्णी, प्रा.राजेश पांडे, रितेश व्यास, हितेश केडिया, संदीप गुप्ता ने किया है.

 

Back to top button