अमरावती

वेलेंटाइन डे मातृ-पितृ दिन के रुप में मनाया

पार्षद गंगा अंभोेरे ने विद्यार्थियों से पालकों का पूजन करवाया

अमरावती/ दि.15 – वेलेंटाइन डे को मातृदिन के रुप में स्थानीय गांधी विद्यालय में बनाया गया. पार्षद गंगा अंभोरे ने माता-पिता का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों के हस्ते पालकों को पूजन करवाया.
उन्होंने बताया कि, विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के प्रति प्रेम, आस्था, सहानुभूति महसूस हो. युवा पीढी वेलेंटाइन डे पर एक दूसरे को फूल देकर मनाते है. उन बच्चों पर अपने माता-पिता पर प्यार नहीं होता विद्यार्थियों के पालकों को स्कूल में बुलाकर जिन माता-पिता ने अपने बच्चों के हाथ पर फोडे की तरह नाजूकता के साथ पालकर बढा किया, ऐसे माता-पिता से अपनापन निर्माण करने के बारे में महत्व बताया. विद्यार्थियों के हस्ते पालकों का पूजन कराया. इस समय मुख्याध्यापिका निमकर मैडम, वरिष्ठ शिक्षक इखार, सभी शिक्षक, शिक्षिका, पालक उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन तृप्ती कांडलकर व उसकी मां ने माता-पिता पर गीत प्रस्तुत कर किया गया.

Back to top button