अमरावतीमहाराष्ट्र

गंदगी मे समाया वलगांव रोड़

जल्द करे कचरा साफ, नहीं तो फेकेंगे मनपा में

यासीर भारती ने दी आक्रमक चेतावनी
अमरावती/दि.16– वलगांव रोड स्थित जमील कॉलोनी, हबीब नगर, बेस्ट अस्पताल रोड पर पुल के उपर नागरिकों व्दारा फेंका जाने वाला कचरा मनपा के सफाई कर्मचारियों व्दारा नहीं उठाया जाता है. इस कचरे को उठाकर अन्यंत्र फेंकने की मांग इंसाफ युवा शक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष यासीर भारती ने की.

वलगांव रोड जमील कॉलोनी हबीब नगर बेस्ट हॉस्पिटल के थोड़ा आगे मेन रोड पर कचरे का ढेर जमा है. कोई देखने को तैयार नही है, प्रशासन सोया है, ये रोड पर कई शालाएं, अस्पताल, मस्जिद मंदिर है फिर भी ये रोड पर गंदगी फैली हुई है. जिस के कारण बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ गया है. जिस को देखते हुए भारती ने प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा के जल्द ही कचरे का ढेर साफ किया जाए तथा जहां भी ऐसी गंदगी है , कचरे का ढेर है वहां भी स्वछता रखे.

जल्द ही इस गंभीर विषय पर प्रशासन ध्यान नही देता है तो, संगठन के नेतृत्व में नागरिकों व्दारा मनपा कार्यालय में कचरा फेको आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button