अमरावती

वलगांव को तहसील का दर्जा दिया जाए

सामाजिक एकता व विकास परिषद की सभा में चर्चा

वलगांव/दि.5 – वलगांव को तहसील का दर्जा दिया जाए ऐसी चर्चा स्थानीय सामाजिक एकता व विकास परिषद की सभा में की गई. वलगांव की जनसंख्या को देखते हुए और यहां पर स्थित सुविधाओं को देखते हुए तहसील के कुछ गांवो का समावेश कर इसे तहसील का दर्जा दिया जाना चाहिए ऐसी चर्चा बैठक में एकमत से की गई. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समन्वयक कृति समिति स्थापित कर शासन से निवेदन किया जाएगा.
सभी ग्रामवासी व प्रतिष्ठित नागरिको की एक समन्वय समिति बनाकर शासन से वलगांव को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की जाएगी. ऐसी चर्चा सामाजिक एकता व विकास परिषद की बैठक में की गई. इस अवसर पर सामाजिक एकता विकास परिषद के सलाहगार भदंत बुद्धीप्रिय मामासाहब निर्मल, शेख नवाब कुरैशी, राजेश जोशी, प्रकाश बनारसे, महासचिव शाह कय्युम शाह, संचालक राजू खोहरे, संजय आपटे, प्रभाकर शेंडे, किसन गुल्हाने, विजय पानडुबे, इसुब खान, विनोद शिरजकर, पंकज मावे, रोशन गुल्हाने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button