अमरावती

वलगांव थाने के कर्मचारी चंदन मोरे मुख्यालय अटैच

सीपी डॉ.आरती सिंह की कार्रवाई

अमरावती/ दि.6 – वलगांव पुलिस थाने के कर्मचारी चंदन मोरे को शुक्रवार के दिन पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने मुख्यालय अटैच कर दिया है. इससे कर्मचारियों में अलग-अलग चर्चाएं व्याप्त हैं.
पुलिस कर्मचारी चंदन मोरे बीते 3-4 वर्षों से वलगांव पुलिस थाने में कार्यरत थे. परंतु अचानक शुक्रवार को मोरे को मुख्यालय में अटैच किया. वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में रेत, अवैध यात्री यातायात और गौवंश तस्करी धडल्ले से चल रही है. कुछ कर्मचारियों का अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध भी है, लेकिन थाने के कुछ कर्मचारियों को शुरु रहने वाले अवैध धंधों से कोई भी लाभ नहीं होने से उनके गुटों में कुछ वर्ष पहले जमकर झगडा हुआ था. यह विवाद पुलिस आयुक्त के कक्ष में पहुंचने से वलगांव थाने पर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह का विशेष ध्यान था. बीते कुछ महिनों पहले भी थाने की एक कर्मचारी को मुख्यालय अटैच किया गया था और शुक्रवार को चंदन मोरे को भी मुख्यालय अटैच कर दिये जाने से पुलिस महकमे में अलग अलग चर्चाएं व्याप्त हैं.

Back to top button