अमरावती/ दि. २५-श्री गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल की ओर से गोवर्धननाथ प्र्रभु व बालकृष्णलाल की असीमकृपा से प.पु. गो १०८ पुरूषोत्तमलाल महाराज श्री (राजुबावाश्री मुंबई-अमरावती)के शुभआशीर्वाद से जगदगुरू श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभु के ५४४ वे दिव्य अलौकिक प्राकट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय महोत्सव में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इस निमित्त रायली प्लॉट स्थित गोवर्धननाथ हवेली में रविवार की दोपहर ३ से शाम ५ बजे तक महिला मंडल द्वारा श्री सर्वोत्तम स्त्रोत पाठ, शाम ५ से ७ बजे तक वैष्णवों द्वारा महाप्रभु के १०८ अलौकिक नाम अर्थ एवं वार्ता प्रसंग के साथ बताने वाले वैष्णव पुरस्कृत किए गये. सोमवार २५ अप्रैल को दोपहर ३ से ५ बजे तक महिला मंडल द्वारा सर्वोत्तम स्त्रोत पाठ किया गया. मंगलवार, २६ अप्रैल की सुबह ७.४५ बजे मंगलादर्शन होगा. सुबह ८ बजे प्रभात फेरी, सुबह ८.१५ बजे गिरीराज दुग्धाभिषेक किया जायेगा. दोपहर ३ से शाम ५ बजे महिला मंडल द्वारा सर्वोत्तम स्त्रोत पाठ, शाम ५ बजे महाप्रभु के चौरासी वैष्णव वार्ता के प्रसंगो का वर्णन किया जायेगा. शाम ७ बजे शयन दर्शन अंतर्गत नंदमहोत्सव मनाया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा वैष्णव ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में सहभागी होने का अनुरोध गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल ने मुकेशभाई श्रॉफ, तुषारभाई श्रॉफ , कन्हैयालाल पच्चीगर, हितेशभाई राजकोटिया ने किया है.