अमरावती

वाल्मीक समाज धूमधाम से मनायेगा बाबा रामदास उदासी का उत्सव

अगले माह 22-23 जुलाई को होगा भंडारा

  • पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने दी जानकारी

अमरावती/दि.21 – प्रति वर्ष स्थानीय वाल्मीक समाज बंधुओं द्वारा अपने आराध्य बाबा रामदास उदासी का गुरूपूर्णिमा उत्सव बडी धुमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष यह उत्सव आगामी 22-23 जुलाई को मनाया जाना है. इससे ठीक एक माह पूर्व रविवार 20 जून को सभी वाल्मिक समाज बंधूओं की एक नियोजन बैठक न्यू गणेश कालोनी स्थित बाबा रामदास उदासी धाम में आयोजीत की गई. जिसमें समाज के पुरोधा व पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेेंडूले ने उपस्थित समाज बंधुओं का मार्गदर्शन करते हुए कार्यक्रम के नियोजन की रूपरेखा तय की.

विधायक सुलभा खोडके के प्रति किया आभार ज्ञापित

समाज बंधुओं की इस बैठक में पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेेंडुले ने कहा कि, शहर की विधायक सुलभा खोडके तथा राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके द्वारा किये गये प्रयासों के चलते समाज के 70 युवाओं को मनपा की सेवा में शामिल किया गया है. जिसके लिए वे समाज की ओर से खोडके दम्पत्ति के प्रति आभार ज्ञापित करते है.

Related Articles

Back to top button