वाल्मीकि-सुदर्शन मेहतर समाज ने पहलगाम हमले के विरोध में श्रद्धांजलि अर्पित की

अमरावती/दि.29– वाल्मीकि-सुदर्शन समाज एवं महर्षि वाल्मीकि धाम आयोजन समिति अमरावती द्वारा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की हुई मुत्यु पर गहरा शोक जताते हुए इस घटना की कडी नींदा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.
सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने आतंकवादी हमले के विरोध में मोमबत्तियां जला का कर घटना का निषेध किया. उपस्थित पदाधिकारियों एवं नागरिकों द्वारा इस आतंकवादी हमले की कडी नींदा की गई और दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की गई. तत्पश्चात उपस्थित सभी वाल्मीक मेहतर सुदर्शन समाज के सदस्यों ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं मोक्ष की प्रार्थना की गई.
इस समय समाज के वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारी देवा चौधरी, वासुदेव तंबोले, शंकर चावरे, गणेश तंबोले, अशोक सारवान, किशोर पिवाल, धर्मराज सारवान, संजय हाडाले, कैलाश चावरे, चंद्रसेन सारवान, मनोज हाडाले, गोपाल डागर, राजा डेंडूले, कमलेश चांडाले, विजय सियोता, मनोज गोहर, संतोष चावरे, रवि संगेले, कुन्दन सरवन, देवा तम्बोले, दिलीप बोयत, संतोष दुलगज, प्रकाश सोनावने, लालचंद मिलांडे, शंकरसेठ चावरे, विजय तम्बोले, रणवीर राजवाड़े, नितिन हडाले, महेंद्र निधाने, उमेश सारसर, विजय चावरे, किशोर पसारे, अजय कनोजे, मुकेश तंबोले, संतोष मोगरे, नरेश धावसेल, नीलेश कनोजे, अशोक जाधव, राजू परिहार, गणेश बागड़े, राजू गावनेर, नितेश सारसर, संजय गोहर, मंगेश चावरे, शिव तम्बोले, सतीश यादव आदि उपस्थित थे.