अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१– स्थानीय इतवारा बाजार परिसर के बालाजी मंदिर में संस्थान द्वारा हर साल जलविहार शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. किंतु इस साल जलविहार शोभायात्रा कोरोना के बढते संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी. जिसमें भगवान श्री कृष्ण व राधा के जलविहार रथ का भाविकों ने विधिवत पूजन कर दर्शन किया. इस समय शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर पूजा अर्चना की गई.
शनिवार को वामन द्वादशी उत्सव मनाया गया. यह उत्सव मनाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है.जिसमें तेली, साहू समाज द्वारा राधाकृष्ण की चलायमान मूर्ति का धनंजय पांडे ने मंत्रोचार कर पूजन किया. इस समय यजमान श्रद्धा नितिन बिजोरे, सोनाली निलेश साहू, रानी सुयोग पटेरिया दंपत्ति के हाथों अभिषेक व पूजन किया गया. इस अवसर पर श्याम साहू, मिहिर साहू, कौशिक साहू विशेष रुप से उपस्थित थे. पूजन के पश्चात भगवान कृष्ण व राधा रानी को श्यन हेतु विश्राम दिया गया.
भोग नैवद्य वैष्णवी कैटर्स के राजेश हेमराज व घनश्याम तेलवाले की ओर से अर्पित किया गया, तथा दोपहर १२ बजे संतोष बिजोरे ने सुंदर वस्त्र अर्पण कर भगवान के श्रृंगार की शुरुआत की. भगवान श्रीकृष्ण की श्रृंगार आरती पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता के हस्ते की गई. इस अवसर पर मनपा की उपमहापौर कुसूम साहू, पार्षद राजेश पड्डा विशेष रुप से उपस्थित थे. क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके के हस्ते भी राधा कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गई. यह आयोजन तेली साहू समाज द्वारा किया गया था.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु साहू समाज के अध्यक्ष अरुण पटेरिया, मन्नुलाल साहू, कृष्णा साहू, हरिश साहू, दीपक सम्राट, विपिन गुप्ता, मनोज साहू, राकेश साहू, पूर्व अध्यक्ष संतोष गुप्ता, भागचंद साहू, घनश्याम तेलवाले, अजय साहू, गौडबाबा मंदिर के सुरेश गुप्ता, सुनील दहेले, राजेश साहू, पंकज गुप्ता, अरुण साहू, बाबू सेठ, अतुल पटेरिया, नरेश साहू, सुनील बव्वा, राजकुमार सेठ, प्रकाश नगटिया, बिंद्राबन ममाते, ज्योती साहू, पुष्पा साहू, पायल साहू, रिता गुप्ता, सविता गुप्ता, कोमल साहू रथ सेवा हेतु गौरव गुप्ता , ओम साहू, यश साहू, हर्ष साहू, अक्षद साहू, ओम साहू, प्रतीक साहू, अनुराग पांडे, जय ठाकुर, अंशु साहू, नितिन साहू, अनिल पांडे ने योगदान दिया.