वन बंधु परिषद अमरावती महिला समिति की कार्यकारिणी गठित
आशा लढ्ढा अध्यक्ष और राजश्री निखरा सचिव बनी

अमरावती /दि.18– फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी के अमरावती चैप्टर की वर्ष 2025 से 2027 की नई कार्यकारणी का गठन हाल ही में होटल ग्रेस इन में हुए कार्यक्रम में चैप्टर के सचिव सुमित कलंत्री व प्रकाश टेटू की उपस्थिति में हुआ. अध्यक्ष के रुप में आशा लढ्ढा और सचिव के रुप में राजश्री निखरा की नियुक्ति की गई.
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी भारत की सबसे बड़ी छॠ ज है जो संपूर्ण भारत के आदिवासी क्षेत्र में कार्य करती है. यह संस्था पांच.आयामों पर कार्य करती है. एकल विद्यालय,आरोग्य योजना, ग्रामोतथान, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा, स्वामी विवेकानंद का कथन की बच्चा यदि स्कूल नहीं आ सकता तो स्कूल को उस तक पहुंचना चाहिए इसे चरितार्थ किया एकल विद्यालय ने वन बंधु अमरावती महिला समिति धारणी एवं मेलघाट में चल रही 330 स्कूल के कार्य से जुड़ कर शिक्षा के नेक कार्य को कर रही है. ऐसे ही संपूर्ण भारत में करीब 80 हजार स्कूल आदिवासी क्षेत्र में कार्य कर रहे है.
अमरावती में प्रथम अध्यक्ष स्व. सरला लोहिया ने बाबू रामबिलास काबरा एवं मां रत्नादेवी काबरा के मार्गदर्शन में इस कार्य को प्रारंभ किया और महिला समिति का गठन किया. पश्चात पूर्व अध्यक्ष उषा करवा एवं अध्यक्ष आशा लड्ढा ने इस कार्य को आगे बढ़ाया. वर्ष 2023 से 25 में समिति ने सचिव राजश्री निखरा, कोषाध्यक्ष सुनीता राठी एवं पूरी टीम ने वनयात्रा की और स्कूल की गतिविधियों का निरीक्षण किया. समिति सशक्त बनाने के लिए और महिला सदस्यों को जोड़ने के लिए एकल किटी शुरू की गई. जिसमें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहनों ने अपनी सहभागिता दर्शाई. आज वन बंधु महिला समिति अमरावती की अनेक बहनों के साथ मिलकर आदिवासी क्षेत्र में कार्य करने को तत्पर है. 15 अप्रैल को होटल ग्रेस इन में फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी के अमरावती चैप्टर के सचिव सुमित कलंत्री एवं प्रकाश टेटू की उपस्थिति में 2025 से 2027 की कार्यकारिणी घोषणा की गई. जिसमें अध्यक्ष के रुप में आशा लड्ढा, सचिव राजश्री निखरा, कोषाध्यक्ष सुनीता राठी, पूर्वाध्यक्ष उषा करवा, उपाध्यक्ष राधा काकाणी, ज्योति कंठालिया, माधुरी छावछरिया, उषा भूतडा, संगठन मंत्री किरण मूंधड़ा, उर्मिला हरकुट, संगीता टवानी, सीमा खोडके, रानी करवा, डॉ. सुषमा राठी, कांता बंग, प्रभा राठी, संगीता राठी, अरुणा वोरा, पूजा झंवर, राजश्री नावंदर, सरिता केडिया, सुनीता लड्ढा, निधि मूंधड़ा, आरती लड्ढा का चयन किया गया. शांतिपाठ के साथ सभा समाप्त हुई.