अमरावतीमुख्य समाचार

शिवधारा आश्रम में वानप्रस्थ और आशियाना का कल शुभारंभ

अमरावती/ २४ मार्च-शिवधारा परिवार द्वारा नागपुर रोड के सिटीलँड के पीछे बनाए जा रहे शिवधारा धाम में वानप्रस्थ आश्रम एवम आशियाना का शुभारंभ कल शनिवार २५ मार्च को दोपहर ४ बजे होने जा रहा है. अभा सिंध्ाु संत समाज ट्रस्ट द्वारा होने जा रहे शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध शिवधारा परिवार, शिवधारा धाम, शिवधारा आश्रम, शिवधारा मिशन फाऊंडेशन ने किया है. उल्लेखनीय है कि भूमिपूजन विगत २८ नवंबर २०२१ को किया गया था. उपरान्त पिछले वर्ष २८ अप्रैल को सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत एवम बद्रीका आश्रम के शंकराचार्य एवम अन्य संत के हस्ते चारधाम मंदिर का शिलान्यास किया गया था.

Back to top button