अमरावती

वनश्री कालोनी की महिलाओं ने पारिवारिक माहौल में मनाया हल्दी कुमकुम

मकर संक्रांति पर चायना मांजे से दूर रहने के दिए संदेश

वाण के रुप में महिलाओं को पौंधे दिए भेंट
फ्रेंड्स कट्टा ग्रुप की सराहनीय पहल
अमरावती/दि.21 – मकर संक्रांति के अवसर पर सुहागन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले हल्दी कुमकुम उत्सव को हर वर्ष अनोेखे ढंग से मनाने के लिए वनश्री कालोनी का फ्रेंड्स कट्टा ग्रुप सुविख्यात है. हर बार कुछ ना कुछ नया संदेश समाज को दिया जाता है. इस बार घातक माने जाने वाले चायना मांजे से दूर रहने का संदेश देते हुए पूजन के स्थान पर पतंग भी रखी गई. इतना ही नहीं तो पर्यावरण का संरक्षण करने के संदेश को देते हुए हल्दी कुमकुम में आने वाली महिलाओं को पौंधे भेंट देकर पारिवारिक माहौल में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम मनाया गया.
वनश्री कालोनी में फ्रेंड्स कट्टा ग्रुप द्बारा आयोजित मकर संक्रांति के हल्दी कुमकुम कार्यक्रम मेें महिलाओं ने सोलह श्रृंगार के साथ सजधज कर बडी संख्या में हिस्सा लिया. सभी महिलाओं ने एक से बढकर एक उखाने बोलते हुए अनोखे ढंग से अपने-अपने पतियों का नाम लेकर बडे ही हर्षोल्लास के साथ हल्दी कुमकुम मनाते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही चायना मांजे से बचाव और पर्यावरण हित के लिए पेड बचाओ वसुंधरा बचाओ, ऐसा महान संदेश दिया. इतना ही नहीं तो सजीधजी महिलाएं एक-दूसरे के साथ सेल्फी निकालते हुए भी नजर आयी. इस वनश्री कालोनी के फे्ंरड्स कट्टा ग्रुप द्बारा आयोजित हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में शितल चांगोले, अश्विनी घोरमाडे, अंजलि सातपुते, अनुराधा ढवले, स्वाती विंचुरकर समेत परिसर की महिलाएं बडी संख्या में शामिल हुई.

Related Articles

Back to top button