अमरावती/दि.1 – स्थानीय ऑक्सीजन पार्क के पास स्थित तेली समाज के कार्यालय में कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश करते हुए भीतर रखे सामान की तोडफोड की. साथ ही कार्यालय में रखे वर्गणी के पैसे और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लेकर गए. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने तेजी समाज के सचिव सुरेश वासुदेवराव बिजवे (69, वरुड) की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि, कुछ दिन पहले ही तेजी समाज की जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ था. जिसमें 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन करते हुए उसे धर्मदाय आयुक्त के पास पंजीकृत कराया गया. परंतु समाज के एक तबके को नये अध्यक्ष व कार्यकारणी पसंद नहीं रहने के चलते दो गुटों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. ऐसे में कार्यकारिणी के चयन को लेकर आपत्ति रहने वाले गुट से वास्ता रखने वाले लोगों ने तेजी समाज भवन के भीतर घुसकर तोडफोड की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने नामदेव गुल्हाणे, जयंत औतकर, किशोर जिरापुरे, संजय मावले, किशोर कोडबोले, प्रमोद गोधनकर व सुनील नामक कुल 7 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 448, 451 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.