हफ्ता वसूली के लिए प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में तोडफोड
प्रॉपर्टी डीलर को भी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
अमरावती/दि.18 – स्थानीय चांदनी चौक स्थित जे. बी. बिल्डर्स एण्ड लैंड डेवलपर्स के संचालक सैय्यद जब्बार सैय्यद रसुल (50, एसटी कालोनी, वलगांव रोड) को दो लोगों ने ले-आउट की विक्री से मिले पैसों में से हफ्ते के तौर पर हिस्सा देने की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और देर रात ऑफिस के शटर व बोर्ड की तोडफोड भी की. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने खिजर तथा गोलू शेख मन्नान नामक दो आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 504, 506 (2), 385, 427 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में सैय्यद जब्बार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सैय्यद जब्बार ने नवसारी रोड पर 4 एकड के खेत में ले-आउट डाला था. जिसमें से पूरे प्लॉट बिक चुके है. वहीं 8-10 दिन पहले अपना नाम खिजर बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर फोन किया और कहा कि, तुमने जो ले-आउट डाला है, उसमें दलाली लगेगी. इस पर सैय्यद जब्बार ने कहा कि, अब तो सभी प्लॉट बिक चुके है, ऐसे में दलाली देने का कोई मतलब ही नहीं उठता, तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकाया कि, मना करने से पहले खिजर कौन है, यह पता कर लेना. यह सुनकर सैय्यद जब्बार ने उक्त कॉल को कट कर दिया. इसके बाद 17 जनवरी की शाम 6 बजे जब सैय्यद जब्बार अपने ऑफिस में दो लोगों के साथ बैठे थे, तो खुद को खिजर बताने वाला शख्स अपने साथ गोलू शेख मन्नान को लेकर पहुंचा और गालीगलौज करते हुए धमकाया कि, अगर दलाली नहीं दी, तो जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद खिजर और गोलू वहां से चले गये. पश्चात जब सैय्यद जब्बार अपने एक रिश्तेदार को देखने रात में अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि, दो लोग उनके ऑफिस की तोडफोड कर रहे है. यह पता चलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और अपने ऑफिस पहुंचे. जहां पर पुलिस की मौजूदगी में ऑफिस का शटर खोलकर सीसीटीवी फूटेज चेक किया, तो दिखाई दिया कि, खिजर और गोलू शेख नामक दोनों लोग अपने हाथ में लोहे का रॉड लेकर ऑफिस के बोर्ड व शटर का मार रहे है. इस फूटेज के साथ उन्होंने नागपुरी गेट पुलिस को अपनी शिकायत दी. जिसके आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया.