अमरावतीमुख्य समाचार

छत्रपति शिवाजी महाराज को वंदन, राष्ट्रमाता जिजाउ ने किया तिलक, पंडित नेहरु ने पुष्प दिया, झांसी की रानी ने चॉकलेट बांटे

मनपा स्कूल में छात्रों का अनुठे पद्धति से स्वागत

अमरावती/दि.29 – आज नये शिक्षा सत्र के पहले दिन आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मनपा स्कूलों के छात्रों का अनुठे पद्धति से स्वागत किया गया. स्कूल के प्रवेश द्बार पर सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज को वंदन किया गया. उसके बाद राष्ट्रमाता जिजाउ ने सभी छात्रों का कुमकुम तिलक किया. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के हस्ते छात्रों को चॉकलेट वितरित किये गये. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के हस्ते छात्रों को किताबों का वितरण कर सावित्रीबाई फुले ने सभी छात्रों को स्कूल मेें प्रवेश कराया. इस अनुठे स्वागत से सभी छात्र आनंदीत हो उठे थे.
मनपा उच्च प्राथमिक मराठी स्कूल क्रमांक 14 वडाली में आज इस अभिनव पद्धति से छात्रों का स्वागत शाला व्यवस्थापन समिति द्बारा किया गया. इस उपक्रम की सर्वस्तर से सराहना की जा रही है. शिक्षा सत्र के पहले दिन प्रवेशोत्सव मनाया गया. आज सभी छात्रों को शालेय पोषण आहार अंतर्गत मिष्ठान्न बनाकर दिये गये. यह पहला दिन अब छात्रों को पूर्ण वर्ष भर याद रहेगा.

Back to top button